what is vpn

तो दोस्तों जैसा की आपने टाइटल पढ़ ही लिया होगा तो आज हम बात करेंगे की आखिर ये VPN क्या होता है और क्यों इसका इस्तेमाल किया जाता है. इन् सभी बातो के बारे में आज के इस आर्टिकल में आपसे बात करूँगा.

तो दोस्तों VPN के बारे में सभी चीज़े जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा और चलिए अब बढ़ते है अपने main टॉपिक की तरफ.
VPN क्या होता है
VPN क्या होता है


VPN क्या होता है?

तो दोस्तों सबसे पहले VPN का पूरा नाम जान लेते है. Virtual Private Network को शोर्ट में VPN कहा जाता है. VPN का काम होता है आपके नेटवर्क सर्वर को किसी और कंट्री से कनेक्ट कर देना. यानी की VPN आपके ISP (Internet Service Provider) के और आपके बीच में एक टनल बना देता है उस टनल से सर्वर किसी और कंट्री के सर्वर से कनेक्ट हो जाता है.

इससे होता बस ये है की फिर आप इन्टरनेट को उस कंट्री के सर्वर से चला रहे होते हो जिस भी कंट्री से आपने कनेक्ट किया है. मानलो आप China सेलेक्ट कर देते हो तो फिर आप China के सर्वर से इन्टरनेट चला पाओगे मतलब जो भी चीज़ आप इन्टरनेट के जरिये ओपन करोगे तो सर्च रिजल्ट्स आपको China के अच्कोर्डिंग दिखाए जायेंगे.

इससे फायदा ये होता है की इससे कोई भी पहचान नही पायेगा की आप कहा से इन्तेरेंट चला रहे हो और आप वो चीज़े भी एक्सेस कर सकते हो जो की India में Ban है.

तो अब तो आप समझ ही गये होगे की आखिर VPN क्या होता है तो चलिए अब ये भी जान लेते है की VPN को क्यों इस्तेमाल किया जाता है इसे भी डिटेल में समझते है.

VPN क्यों इस्तेमाल किया जाता है -

. तो दोस्तों जैसा की आपने जाना की VPN क्या होता है तो आप समझ ही गये होगे की VPN का इस्तेमाल किसिलिये किया जाता होगा. VPN का इस्तेमाल Hackers करते है ताकि उसकी लोकेशन किसी को पता न चल जाए.

अगर कोई उनकी लोकेशन को ट्रैक भी करेगा तो उसे ये उस लोकेशन का पता चलेगा जिस लोकेशन से हैकर ने VPN कनेक्ट कर रखा होगा. और सिर्फ इतना ही नही हैकर इसे और भी कई क्राइम में इस्तेमाल करते है.

और सिर्फ हैकर ही नही अगर आप किसी बहार कंट्री की एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हो जो की India में Ban हो तो आप उसे भी एक्सेस कर सकते हो. तो इसे कई चीजों में VPN का इस्तेमाल किया जाता है.

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप समझ ही गये की VPN क्या होता है. और इसे क्यों or कोण इस्तेमाल करते है तो दोस्तों आप भी VPN को फ्री में डाउनलोड करके उन चीजों को भी एक्सेस कर सकते हो जो की इंडिया में एक्सेस नही की जा सकती.


तो आज के इस छोटे से आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको Cyber और Technology से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो तो आप मुझे कमेंट करके या फिर contact फॉर्म में मेसेज कर सकते हो. तो हम फिर मिलेंगे अपने अगले आर्टिकल में.

Post a Comment

0 Comments